बॉलीवूड के मशहूर सिंगर अल्तमश फ़रीदी का गाना #VAADA# मुंबई में रिकॉर्ड हुआ
संवादाता .फैजूल शेख
मुंबई . बॉलीवूड के मशहूर सिंगर अल्तमश फ़रीदी का गाना #VAADA# मुंबई में रिकॉर्ड हुआ जिस गाने के म्यूजिक डाइरेक्टर मोहम्मद इरफान अली हैं कंपोज भी मोहम्मद इरफान अली नें ही किया है इस गाने के प्रोडूसर अनुज सिंह राजपूत रवीन्द्र कुमार पटीदार हैं इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज़ में अल्तमश फ़रीदी जी नें गाया है इस गाने की रिकॉर्डिंग अंधेरी के AMV स्टूडियो में रिकॉर्ड हुआ इस गाने की रिकॉर्डिंग के वक़्त गीतकार अतीक इलाहाबादी भी मौजूंद थे
यह गाना बहुत जल्द ही दर्शकों को सुनाई देगा और बहुत पसंद आयेगा इस गाने की एक्टिंग के साथ बड़े एक्टरों के साथ वीडियो में भी बहुत जल्द दर्शकों के बीच आयेगा


0 comments: