एम यू सी सी संस्थान, बाँका के पाँच छात्रों ने बिहार दरोगा के मुख्य परीक्षा में मारी बाजी
बाँका। स्थानीय आजाद चौक स्थित शिक्षा का अलख जगा रहे "एम यू सी सी " संस्थान के पाँच छात्र- छात्राओं ने बिहार दरोगा के मुख्य परीक्षा में फिर बाजी मार कर अपने परिवार, संस्थान और बाँका का नाम रोशन किया है।
सनद रहे कि इस संस्थान में बिहार सिविल सर्विसेज, संघ एवं राज्य राज्य सरकार द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी निःशुल्क करायी जाती है ।इसके पूर्व भी इस संस्थान से दर्जनों छात्र-छात्राओं ने संघ एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में योगदान कर अपनी कर्मठता का लोहा मनवा रहे हैं।
इस बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन को संचालित करने में भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह का प्रमुख योगदान है, उनकी जितना भी प्रशंसा की जाए कम है, साथ ही निदेशक राजिक राज भी सराहनीय योगदान है। वहीं संस्था के मार्गदर्शक के रूप में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव, मंगलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय बाँका, डा•बी आर वर्णवाल, अंकेक्षण पदाधिकारी, अमन कुमार सिंह, प्रबंधक यू को बैंक, मिथिलेश कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर, संतोष कुमार रजक, शिक्षक आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान है। इन सभी बिहार दरोगा में सफल पूनम कुमारी, चंदा कुमारी, रौशन कुमार, अखिलेश कुमार एवं मुकुल कुमार बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। * के पी चौहान, बाँका।

0 comments: