कटरा थाना क्षेत्र के खगुङा डीह पंचायत अंतर्गत इस्लामपुर टोला के नजदीक 55 वर्षीय वृद्ध महिला की गला काट कर हत्या शव को दफनाने का प्रयास मौके पर पहुंची कटरा पुलिस ने छानबीन कर मामला को पेची दा देख जिला से खोजी कुत्ते को बुला करके जांच करवाया वहीं थाना अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही दोषी पकड़े जाएंगे कटरा से श्याम कुमार की रिपोर्ट


0 comments: