*Bihar News* *पप्पू यादव ने की भाजपा और सपा की खिंचाई , शेयर किया मजेदार वीडियो*
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में एक सप्ताह से भी कम वक्त बचा है। हालांकि इस दौरान सभी पार्टियां जबरदस्त ढंग से एक-दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप के साथ ही टांग खिंचाई में लगी हुई है। इन सबके बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की जमकर खिंचाई की है।
पप्पू यादव ने देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप के अपने आधिकारिक हैंडल से उत्तर प्रदेश की मौजूदा सियासी उठापटक पर तंज करता एक वीडियो शेयर किया है। नवोदित कलाकारों द्वारा बनाए गए इस वीडियो के जरिए पप्पू यादव ने भाजपा और सपा की खिंचाई की है। इस वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि उस वक्त क्या होता है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक साथ मिलते हैं। कू ऐप पर इस वीडियो को कई लोगों ने देखा और पसंद किया है।
जब मिले मोदी, योगी और अखिलेश... कैप्शन के साथ साझा किए गए इस वीडियो में तीन लड़के क्रमशः प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को देखेंगे, तो पाएँगे कि पीएम मोदी और योगी अखिलेश के कार्यालय में उनसे मिलने जाते हैं और इसे देखकर अखिलेश चकित रह जाते हैं। इसके बाद मोदी जी अखिलेश से कहते हैं कि 2019 के चुनाव में आपके पिताजी ने मुझे आशीर्वाद दिया था कि आप फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएँगे और मैं आया भी। इसलिए अब मैं यह कहने आया हूँ कि आप भी इस रीत को आगे बढ़ाइए और हमारे योगी जी को शुभकामनाएँ दीजिए, ताकि वो भी फिर से मुख्यमंत्री बनें।
इस पर अखिलेश जवाब देते हैं कि पिछली बार नेता जी ने आपको प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था, तो इस बार आपका भी कर्तव्य बनता है कि आप हमें मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दें। इस पर मोदी जी ने विचार करने की बात कही और एक शर्त रखी, जिस पर अखिलेश ने सुने बिना ही कह डाला कि हम अपनी ही पार्टी से मुख्यमंत्री बनेंगे।
वीडियो के अंत में मोदी जी, योगी जी से कहते हैं कि अखिलेश का कॉन्फिडेंस बहुत सही था। मुझे लग रहा है कि आपके दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर संकट है।

0 comments: