बांका में पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब के साथ बाइक जब्त
बांका : अमरपुर शहर के बुच्ची मोड़ के समीप पुलिस ने एक शराब तस्कर को 57 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर शहर के वार्ड संख्या आठ निवासी शंभू मोदी बताया जा रहा है। जो बाइक से बुच्ची मोड़ से बाजार की ओर तेजगति से आ रहा था।
इसी क्रम में पुलिस वाहन को देखते ही बाइक चालक तेज गति से भागने लगा। इसके बाद आशंका होने पर पुलिस ने पीछा कर बाइक के साथ शंभू मोदी को धर दबोचा। बाइक में बंधे बोरा की तलाशी लेने पर 57 बोतल विदेशी शराब पाया गया। जिसे बाइक सहित जब्त कर लिया गया है।

0 comments: