सहरसा जिलाधिकारी ने दुर्गम इलाके में पैदल चलकर चचरी पुल का निरीक्षण किया
खगड़िया सहरसा के सीमा पर तटबंध के अंदर बसे लोगों के लिये राजनपुर घोघसम घाट पर बने चचरी पुल का निरीक्षण करने जिलाधिकारी आनंद शर्मा अपने पुरे टीम के साथ इस दुर्गम इलाके में पैदल पहुँचे।जहाँ चचरी पुल का निरीक्षण किये।जिसके बाद कोशी नदी पर पीपा पुल निर्माण को लेकर उन्होंने प्रस्ताव भी तत्काल तैयार कराया ताकि गाँव वालों को बाढ़ के समय भी होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। जिलाधिकार४इ ने स्थल निरीक्षण के बाद यह कहा की इस इलाके में आने जाने के लिए पीपा पुल का निर्माण आवश्यक है इससे सहरसा, खगड़िया और दरभंगा जाना दुर्गम इलाके के लोंगो के लिए आसान हो जाएगा ।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद कोशी तटबंध के अंदर बसे लोगों में काफी उत्साह है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सिमरीबख्तियारपुर एसडीओ सहित पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पुल निर्माण विभाग, सहित आरडब्लूडी के अभियंता भी मौजूद थे। चचरी पुल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया की फील्ड विजिट के दौरान एक बड़ी आबादी जो तटबंध के अंदर बसा है उसके आवागवन का एक मात्र साधन चचरी पुल है जिस होकर लोग पैदल या मोटरसाइकिल से आया जाया करते है।जिसको लेकर चचरी पुल पर पीपा पुल का निर्माण हो इसके लिये एक टीम वर्क किया गया।जिसका रिपोर्ट भेजकर विभाग को अवगत कराया जायेगा। ताकि जल्द से जल्द पीपा पुल का निर्माण हो सके।

0 comments: