सहारा मंच फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क बनाया जा रहा है श्रम कार्ड!
भागलपुर में लगातार 3 दिनों से सहारा मंच फाउंडेशन द्वारा भागलपुर नगर निगम, वार्ड नंo-15 के विभिन्न मोहल्लों में श्रमिकों का निशुल्क ई-श्रम कार्ड बनवाया जा रहा है। सहारा मंच फाउंडेशन द्वारा वार्ड नं 15 के अन्य मोहल्लों में भी शीघ्र निशुल्क ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा। भागलपुर नगर निगम वार्ड नं 15 समाजसेवी व सहारा मंच फाउंडेशन प्रेसिडेंट- अकबर टाईगर खान ने बताया कि सरकार इस योजना के तहत श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा का कवर मिलेगा। इसमें किसी कामगार को प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है। सरकार गरीबों की मदद करने के लिए कई तरह की योजना लेकर आती है। उन्हीं योजनाओं में से एक है ई-श्रम कार्ड (e-shram card) की योजना।

0 comments: