अनुपमा यादव का दर्दभरा गाना "नईहर के यरवा छूट गईल" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज
भोजपुरी की फेमस लोकगायिका अनुपमा यादव अपने फैन्स के लिए एक दर्दभरा गीत "नईहर के यरवा छूट गईल" लेकर आई हैं। इस सैड वीडियो सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे खूब सराहा जा रहा है। इसका पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर आउट किया गया था, उसके बाद से ही लोग इंतजार कर रहे थे, गाने ने आते ही दिलों को छू लिया है। अनुपमा यादव की आवाज में यह वीडियो सांग बेहतरीन तरीके से और काफी भव्य रूप से फ़िल्माया गया है।
Link : https://youtu.be/fmNhHQy_lxE
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सैड सांग "नईहर के यरवा छूट गईल" को लेकर अनुपमा यादव भी काफी उत्साहित हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से यह बहुत ही दर्द भरा गीत पेश किया गया है। इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक आर्यन देव हैं। कोरियोग्राफर सम्राट अशोक हैं। डीओपी राजेश राठौड़, रवि राठौड़ और एडिटर मीत जी हैं। प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।
संवाददाता - शाहिद आलम

0 comments: