भागलपुर। बुधवार को विधान पार्षद ललन सर्राफ के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को विजयी बनाने के लिए संग्रामपुर प्रखंड अन्तर्गत दरियापुर पंचायत और टेटिया बम्बर बजार में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। साथ ही दोनों जगहों पर कार्यकर्ताओं की बैठक भी हुई। इस दौरान उनके साथ भागलपुर के पूर्व मेयर दीपक भुवानिया, भागलपुर के जदयू जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव, नगीना चौरसिया, राज कुमार भगत, राजीव चौरसिया, शिव चौरसिया , लखन चौरसिया, मुकेश जैन, दीपक गुप्ता, गणेश कानू, शिव अग्रवाल, उमा मोदी, रंजित जायसवाल, गणेश भगत, कैलाश झुनझुनवाला, विश्वजीत गुप्ता, चंदन कश्यप, ओम भास्कर, सुजीत पाठक, सुमित सिन्हा, संजीव त्यागी, रेखा साह व मधुकर के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। जनसम्पर्क के दौरान विधान पार्षद ललन सर्राफ ने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को विजयी बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे विकास के कार्य को और गति देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं को न सिर्फ सम्मान दिया बल्कि आधी आबादी को उनका हक भी दिया। सुशासन की सरकार में अपराध का ग्राफ कम हुआ जिसके कारण जनता के बीच अमन-चैन है। आज बिना किसी भय के वातावरण में रात मे भी भी महिलाएं सड़कों पर निकल रहीं हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि 2005 में जब नीतीश कुमार ने शासन संभाला, तो सारा अपहरण उद्योग बंद हो गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि बिहार पहला राज्य है जहां कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है।लॉकडाउन के दौरान जिन लोगों की रोजी-रोटी छिन गयी थी और बेरोजगार हो गये थे, वैसे लोगों को चिह्नित कर मनरेगा योजना के तहत रोजगार मुहैया कराई गई थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क आदि को लेकर बेहतर काम करने का प्रयास किया है। बालिका शिक्षा को ध्यान में रखते हुए साइकिल, पोशाक राशि के साथ-साथ छात्रवृत्ति को बढ़ावा देते हुए गांव में स्कूल एवं समुचित शिक्षकों की व्यवस्था की है। जल-जीवन-हरियाली योजना की शुरूआत कर देश में बिहार की एक अलग पहचान बनायी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि जनता अपना आशीर्वाद देकर राजीव कुमार सिंह विजयी बनायेगी और तारापुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के मार्ग पर और गति देगी।

0 comments: