हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल में बाहरी राज्यो से आने वाले नशे पर लगे
हिमाचल प्रदेश : नशा एक बहुआयामी समस्या है, इससे निवारण के लिए जनप्रतिनिधियों को सेवा भाव से आगे आना होगा।ये बात हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के मुख्य सलाहकार ओम प्रकाश शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शिमला स्थित हिपा संस्थान में जिला परिषद प्रतिनिधियों के लिए चार दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही।।कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पंचायतीराज विभाग के सयुंक्त निदेशक सतीश शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की जबकि हिपा के सयुंक्त निदेशक राजीव बंसल,विनोद गुप्ता कार्यक्रम निदेशक व लेख परीक्षक राज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।।उन्होंने बताया कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से ज़्यादातर नशा अवैध रूप से आ रहा है।जिसकी रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार प्राथमिकता पर कार्य कर रही है।उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे स्वयं सेवाभाव से आगे आकर समाज नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान चलायें।ताकि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में युवा वर्ग को नशे की दलदल से बचाया जा सके।उन्होंने बताया कि भारत एक युवा देश है,और बाहरी देशों में असमाजिक तत्वों द्वारा नशे की भारी खेप के तहत भारत में पहुंचाया गया, जिससे देश की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में चली गई।इस गर्त से निकलने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को काम करना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि हम पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर अपनी मूल भारतीय संस्कृति को भूल गए, तथा भारतीयता के संस्कार छोड़कर हम अपना रास्ता भटक गए।ओम प्रकाश शर्मा ने चेताया कि अगर देश में युवा वर्ग को नशे की गर्त में जाने से बचाया नहीं गया तो देश समाजिक व आर्थिक दृष्टि से खोखला हो जाएगा।उन्होंने आह्वान किया कि युवा वर्ग असमाजिक तत्वों के झांसे में न जाकर योगा,खेल व आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित करें।जिससे स्वस्थ एवं सुदृढ़ समाज की समाज की संरचना की जा सके। इसअवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ऊना कृष्ण पाल शर्मा,, जिला परिषद चैयरपर्सन मुसकान,,उपाध्यक्ष प्रेमचंद,ओंकार नाथ कसाना,,कुलदीप शर्मा,निशा भुल्लर,रजनी मनकोटिया, सत्या देवी,संगीता देवी,रमा देवी,रजनी,नरेश कुमारी,चैतन्य शर्मा व उर्मिला शर्मा सहित जिला ऊना,सिरमौर व बिलासपुर के जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

0 comments: