हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों एवं कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा 17 सितंबर 2021 से 23 सितंबर 2021 तक अपने अपने घरों में ही सेवा सप्ताह आशीर्वाद के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है! यह जानकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवक्ता वाणिज्य राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर एवं सदस्य राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति राम भज शर्मा द्वारा दी गई! कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने बताया कि यह सेवा सप्ताह आशीर्वाद कार्यक्रम शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश डॉ अमरजीत कुमार शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर करमचंद धीमान एवं राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा के आदेशानुसार जिला सिरमौर राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों में आयोजित किया जा रहा है! चूंकि अभी कोविड के कारण विद्यालय बंद है फिर भी जिला सिरमौर के सभी इकाइयों के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों तथा अन्य अध्यापकों द्वारा इस कोविड काल में भी वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कार्यान्वित किए जा रहे सेवा सप्ताह आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत सभी स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों द्वारा अपने अपने घरों में ही अपने बुजुर्गों दादा -दादी नाना- नानी एवं माता- पिता से आशीर्वाद लिया जा रहा है! इसके साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने माता पिता एवं सास-ससुर से इस खास दिवस पर आशीर्वाद दिया जा रहा है! जहां बुजुर्गों द्वारा अपने लाडले को आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से उनकी भविष्य की मंगल कामनाएं पूर्ण करने की गुहार लगाई जा रही हैं, वहीं विद्यार्थियों द्वारा भी अपने अपने दादा -दादी नाना -नानी एवं माता- पिता की दीर्घायु की कामना परमात्मा से की गई! बुजुर्गों का आशीर्वाद जिसके सिर पर भी रहेगा वह किसी भी क्षेत्र में मात नहीं खाएगा! जिस घर में भी बुजुर्ग विद्यमान हैं वह परिवार हमेशा फलता फूलता रहता है! कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने आगे बताया कि विद्यार्थियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के ज्ञान व सफलता की कहानियां अपने दादा दादी नाना नानी एवं माता पिता जी से सुनते हुए उनकी वीडियो बनाई जाती हैं और उन वीडियो को विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया में और अपने सगे संबंधियों को शेयर किया जाता है!


0 comments: