मुरारका कॉलेज सुलतानगंज, एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज और एससीएस केंद्र में चल रहे स्नातक पार्ट वन की परीक्षा का प्रतिकुलपति ने किया निरीक्षण।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने बुधवार को सुल्तानगंज स्थित मुरारका कॉलेज, एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज व समुखिया मोड़ स्थित एससीएस आदि केन्द्रों पर चल रहे स्नातक पार्ट वन की द्वितीय पाली की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रतिकुलपति ने तीनों परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों से परीक्षा की बाबत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्था पर संतोष जताया।
निरीक्षण के उपरांत मुरारका कॉलेज सुलतानगंज के प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने प्रोवीसी को महाविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों तथा कार्यों से अवगत कराया।
प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने सभी परीक्षार्थियों से परीक्षा के दौरान मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने केंद्राधीक्षक से भी परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दृढ़ता से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
प्रोवीसी ने कहा कि कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है। परीक्षा संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही और ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रतिकुलपति ने कहा कि आगे भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा।

0 comments: