मोदी सरकार जवाब दे : भाजपा सरकार की नाक के नीचे गुजरात तट ड्रग्स तस्करी का पसंदीदा रास्ता क्यों ? : ओम प्रकाश उपाध्याय
____________________
बिहार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश उपाध्याय ने गुजरात के भाजपा शासित सरकार पर गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह तट पर करीब 3000 किलोग्राम हीरोइन बरामद किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भारत के नौजवानों को बर्बाद करने की साजिश है। यही नहीं इससे मिले पैसे का उपयोग करके भारत में ही आतंकी गतिविधियों का वित्त पोषण किया जाता है। सबको पता है कि इस बंदरगाह का स्वामित्व अडानी समूह के पास है। आखिर क्या कारण है कि ड्रग्स की तस्करी करने वालों का सबसे प्रिय रास्ता गुजरात हो गया है। ओम प्रकाश उपाध्याय ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा मुंबई में फिल्म से जुड़े किसी व्यक्ति के पास दो ग्राम ड्रग्स मिल जाए, तो देश के सभी मुद्दों को दरकिनार कर मीडिया में बहस होती है, लेकिन 3000किलोग्राम को लेकर खामोशी क्यों है ? जबकि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री गुजरात से आते हैं। वह भी चुप हैं। आलाअधिकारी चुप हैं। बाप रे! गुजरात में 9000 करोड़ की हीरोइन जब्त। दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स तस्करी, उसमें भी तालिबान से कनेक्शन। मोदी जी बताएं इस साजिश में कौन-कौन शामिल है ? भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा एवं अंधभक्त भाजपाई अब कहां गए? बोलने से परहेज क्यों ? देश की जनता जानना चाहती है।


0 comments: