हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के राजकीय उच्च विद्यालय धार में वर्ष 2013 से टीजीटी नॉन मेडिकल का पद खाली चलने से छात्र व उनके अभिभावक चिंतित है,ऐसे में सरकार व शिक्षा विभाग व सरकार की घर द्वार पर शिक्षा देने के दावे हवा हवाई हो रहे है इस विद्यालय में छात्रों का भविष्य कितना उज्वल होगा यह जग जाहिर है,राजकीय उच्च विद्यालय धार के एसएमसी अध्यक्ष बलदेवसिंह राणा का कहना है कि यहां स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 45 छात्र व 35 छात्राओं का भविष्य चौपट ही रहा है,महत्वपूर्ण अनिवार्य विषय गणित,विज्ञान,व अंग्रेजी को पढ़ाने वाले,टीजीटी, मेडिकल व नॉन मेडिकल,तथा मुख्याध्यापक का पद 2 वर्षों से खाली चल रहा है,जबकि टीजीटी मेडिकल का पद वर्ष 2013 से रिक्त पड़ा है,शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार के हुक्मरान बड़े-बड़े दावे कर अच्छी शिक्षा देने की बात करते है,जो पूरी तरह गलत है,समिति का कहना है कि गत सत्र से कोरोना काल व अध्यापक के खाली पदों ने छात्रों का भविष्य बरबाद कर दिया है,समिति ने सरकार व शिक्षा विभाग से पद भरने की मांग की है,उधर उप शिक्षा निदेशक सेकेंडरी नाहन करमचंद ने स्कूल में खाली पदों की पुष्टि करते हुए बताया कि खाली पदों की सूची समय समय पर निदेशालय को भेजी जाती है

0 comments: