हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के रेणुका विधानसभा क्षेत्र में शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह का क्षेत्र की जनता व कांग्रेस पार्टी के लोगो ने जोरदार स्वागत किया गया विक्रमादित्य सिंह रेणुका के पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। और बीजेपी का मिशन रिपीट का सपना साकार नहीं होगा। क्योंकि वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी।
विक्रमादित्य सिंह सिरमौर दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने पिता स्व. वीरभद्र सिंह के पदचिन्हों पर चलते हुए सिरमौर को विकास के मामले में अग्रणी बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिशन रिपीट को लेकर बीजेपी के नेता खोखले दावे कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश शिखर पर पहुंचने की बजाय दिवालिएपन की ओर अग्रसित हो रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ओबीसी व एस सी कमीशन का गठन किया था उसी तर्ज पर हिमाचल में सवर्ण आयोग का गठन भी किया जाना चाहिए उन्होंने विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष सवर्ण आयोग का मुद्दा उठाया इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर,जिप सदस्य ओमप्रकाश,पंचायत प्रधान ददाहू पंकज गर्ग,अवनीत सिंह लांबा, इकबाल सहित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.


0 comments: