गया
शहर में गया होमियो का उद्घाटन
होमियो पैथ में यह इकलौता दवाओं का प्रतिष्ठान हैं।- रणधीर कैशरी
गया में आज भारत सरकार ने आयुष मंत्रालय के द्वारा हैम्योपैथ को बढवा देने के क्रम में आज गया शहर के जीबी रोड कोतवाली के पास गया होमियो का उद्घाटन रविवार को हुआ है।इसका विधिवत तरीके से पूजा-पाठ के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीमती वीणा देवी और विनोद कुमार केसरी ने फीता काटकर होमियो पैथ दवाओं के भव्य प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया है। इस उद्घाटन के मौके पर विनोद कुमार केसरी ने कहा कि आज के समय पर होमियो पैथ दवा की मांग बढ़ गई है। ऐसे में नया प्रतिष्ठान गया होमियो शहर ही नहीं जिलेवासियों की जरूरतों को पूरा करेगा। गया होमियो के प्रोपराइटर डो अमन कुमार केशरी ने कहा कि फ्री में चिकित्सकीय परामर्श की भी व्यवस्था है। कोरोना काल में होमियो पैथ की मांग बढ़ी है। होमियो पैथ की विशेषता है कि इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है। प्रोपराइटर रंधीर कुमार केसरी ने कहा कि होमियो पैथ में यह इकलौता दवाओं का प्रतिष्ठान हैं। होमियो पैथ की सभी प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाओं को अलग-अलग समूह बनाकर रखी गई है। कोई भी ग्राहक अपनी पसंद की दवाओं को खुद देख सकते हैं। दवाओं के अलावा सौंदर्य प्रसाधन और अन्य जरूरत की दवाओं को भरपूर संग्रह है। उद्घाटन के मौके पर भारी संख्या में चिकित्सक, कई दवा कंपनियों के प्रतिनिधि सहित शहर के कई प्रतिष्ठत लोग मौजूद रहे।


0 comments: