आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव भव्यता से मनाया गया । श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण से संबंधित एक मनमोहक झांकी प्रस्तुत की । साथ ही शिशु वाटिका के भैया बहनों के बीच रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं से संबंधित एक लघु नाटिका की प्रस्तुति की गई । बच्चों के द्वारा प्रस्तुत संगीत एवं नृत्य ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावको उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने विद्यालय परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।


0 comments: