हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के अंतर्गत शिलाई विधानसभा की ग्राम पंचायत टटियाना में एक ही परिवार के सात सदस्य उल्टी दस्त के शिकार हुए है पूरे परिवार सदस्यों की तबियत खराब
होने पर स्थानीय लोगो ने परिवार के सदस्यों को 108 और निजी गाड़ी की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाए गए जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है । फिलहाल सभी सदस्यों की हालत ठीक बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार टटियाना गांव के 48 वर्षीय सुरभि देव, 38 वर्षीय टीकाराम,28 वर्षीय नीलम, 25 वर्षीय बबिता,26 निशा, ढाई वर्षीय ओर डेढ़ वर्षिय बच्चों सहित सात लोग ने आज दोपहर में खाना के उपरांत अचानक सभी लोगो को उल्टी दस्त हो गए ,परिवार के सभी सदस्यों की हालत खराब होने पर ग्रामीणों ने तत्काल 108 की सहायता और निजी गाड़ियों की सहायता से सभी लोगो को पांवटा सिविल अस्पताल ले गए जहां पर डॉ मीनाक्षी चौहान द्वारा बीमारी से ग्रस्त लोगों का उपचार किया जा रहा है ।
उधर, सिविल अस्पताल प्रभारीडॉ अभिताभ जैन ने बताया कि टटियाना गांव के एक ही परिवार को फूड पॉयजन हुआ है , परिवार के सभी सदस्यों की हालत अब ठीक है ,बीमारी से ग्रस्त सभी लोगो का उपचार किया जा रहा है ।


0 comments: