कटिहार के जिलाधिकारी का सभी जिलावासियों से अपील ...
# 31 अगस्त, दिन मंगलवार को पूरे जिला में *मेगा टीकाकरण शिविर* का अयोजन किया गया है ।
#मेगा टीकाकरण शिविर के दिन 60 हजार से अधिक टीका करने का लक्ष्य एवं संकल्प है ।
#जिला के सभी वयस्क नागरिको, जिन्होने अभी तक कोविड का पहला टीका नही लिया है, मेगा टीका शिविर में आकर टीका लगाए और स्वयं, परिवार को और समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में मदद करें ।
# जिन लोगो ने टीका का पहला डोज 84 दिन पूर्व ले लिया है और दूसरा डोज नही लिया है , वो भी मेगा शिविर में आ कर दूसरा डोज ले सकते है।
# सभी लोगो से अपील है कि मेगा टीका शिविर में, अपने साथ अपना अधार कार्ड का नंबर या आधार कार्ड का एक फ़ोटो प्रति जरूर साथ ler कर आए ।
#जिला के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल के टीचर / कर्मी से अपील है कि वो अपने और अपने परिवार के सभी वयस्क को 31 अगस्त के मेगा टीका शिविर में ले जाकर टीकाकरण कराए ।
# सभी जीविका दीदी सहित सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय कर्मी, बाढ़ कार्य में संलग्न कर्मी आदि से भी अपील है कि इस मेगा टीका शिविर को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाए और एक दिन में 60 हजार के संकल्प को पूरा करें ।
*आइए हम सब मिल कर इस अभियान को सफल बनाए ।*
(जिलाधिकारी, कटिहार)

0 comments: