प्राथमिक विद्यालय मदारपुर
कोविड-19 से प्रभावित शिक्षक की मौत। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रशांत मिश्रा कार्य रत थे। जो रहने वाले राठ तहसील के थे।
प्रशांत मिश्रा पुत्र श्री राम मनोहर मिश्रा जो मुस्कुरा ब्लॉक से प्रमोशन पाकर मौदहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर मैं प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त किए गए जिनकी नियुक्ति लगभग 2015 में मौदहा ब्लॉक में हुई। जिनकी तबीयत अचानक खराब होने की वजह से मौदहा चिकित्सालय लाया गया जहां सचान साहब के माध्यम से उनकी जांच हुई और पॉजिटिव पाए गए जिनको कोविड सेंटर भरुआसुमेरपुर भेजा गया जहां उनकी हालत दूसरे दिन ना समझ पाने की वजह से उनको मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया जहां पर उनकी हालत कुछ सही हुई ऑक्सीजन के माध्यम से उनको आराम प्राप्त हुआ। 20/9/2020 को दिन में अचानक तबीयत खराब होने की वजह से रात्रि में उनका देहांत हो गया। जिसकी वजह से उनके दो बच्चे और एक बेटी उनके परिवार जन में शोक की लहर फैल गई। प्रशांत मिश्रा जी बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे । सभी की मदद करने वाले व्यक्ति थे जिस गांव में उनकी पोस्टिंग होती थी सभी लोग उनसे बड़े प्रभावित होते थे बच्चे भी उनसे शिक्षा लेने में बड़े ही ध्यान से शिक्षा ग्रहण करते थे उनका स्वभाव बहुत ही सरल था। सोमवार को विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं मदारपुर गांव के प्रधान वहां के कुछ संभ्रांत व्यक्ति विद्यालय जाकर सोमवार को 5 मिनट की शोक सभा का गठन किया गया है प्रशांत मिश्रा की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर सभी ने श्रद्धांजलि प्रदान की विद्यालय परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई।
देवेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
इंडिया न्यूज़ नेटवर्क
हमीरपुर


स्मृतिशेष मेरे बड़े भईया की आत्मा को ईश्वर शान्ति प्रदान करें ! 😥😥😥
ReplyDeleteइस सूचना के लिए आपका सहृदय आभार जी ! 🙏🙏😥😥
#ऋचा_त्रिवेदी !
Iswar unki arma ko shanti de
ReplyDeleteIswar unki atma ko shanti de
ReplyDeleteIswar unke pariwar ko is kathin paristhiti me himmat de
ReplyDelete