एसपी ने किया आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक
कटोरिया/बांका आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कटोरिया थाना परिसर स्थित डीएसपी कार्यालय में शनिवार को एसपी अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई। बैठक में एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय एवं एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह भी मौजूद थे। बैठक में एसपी ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को नक्सल प्रभावित, अति संवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य बूथों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट करने को कहा। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से बेल पर आए अपराधियों पर निगरानी रखने को कहा। साथ ही वांछित अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव मांगा। वहीं आर्म्स के सत्यापन करवाने व अपराधिक किस्म के लोगों के आर्म्स का लाइसेंस रद्द करवाने की अनुसंशा करने को कहा। इसके अलावा चुनाव को लेकर अपने थानों के लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने के साथ- साथ क्षेत्र में नियमित गश्ती एवं वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की सूची तैयार करने को कहा। वहीं आगामी चुनाव को देखते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी एवं कुर्की जप्ती पर कार्रवाही करने की बात कही। साथ ही नक्सल गतिविधि, बैंक व एटीएम पर पैनी नजर रखने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया गया। इधर पुलिस पदाधिकारियों को शराब व अवैध बालू उठाव पर हर हालत में सरकार के नियम को बरकरार रखने को कहा गया। उन्होंने अपराध नियंत्रण में जनता के सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने की ओर कार्य करने को कहा। इस दौरान एसडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। वहींइस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर मोहम्मद इमानुल्लाह, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सुईयां थानाध्यक्ष देवेन्द्र राय , आनन्दपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार मौजूद थे।


0 comments: