भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी द्वारा आज पूर्वाह्न में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत वार्ड संख्या 43 सकुल्लाचक (मोहद्दीनगर) पोषण साह बाई लेन में 9,97,500/- रूपये मात्र की लागत से सड़क एवं नाला निर्माण होने वाली योजना का शिलान्यास किया गया। मुहल्लेवासियों द्वारा माननीय विधायक श्री शर्मा का यथोचित स्वागत करते हुए इस योजना के क्रियान्वयन हेतु अपना आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, वार्ड 43 की पार्षद श्रीमती अरसदी बगुमज़ नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, विजय झा गांधी, अजय कुमार सिंह, मुन्ना कुमार झा, सुबोध कुमार, सत्यनारायण मंडल, विद्यानन्द झा, गोपाल पोद्दार, गोविन्द कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पुनः माननीय विधायक श्री शर्मा द्वारा विधायक निधि से वार्ड सं 21 के गोनरलाल लेन में 14,20,300 /-रूपये मात्र की लागत से बने सड़क एवं नाला तथा मथुरानाथ घोष लेन में 5,18,500/- रूपये मात्र की लागत से बने प्याऊ का उद्घाटन किया गया। वार्ड 21 के पार्षद सह महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा एवं सभी मोहल्लेवासियों द्वारा माननीय विधायक श्री शर्मा का स्वागत किया गया तथा सड़क नाला एवं प्याऊ निर्माण कराने के लिए कोटी-कोटी धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, विजय झा गांधी, अजय कुमार सिंह, मुन्ना कुमार झा, अभिमन्यु यादव, भीम यादव, पवन कुमार यादव, अभिजीत कुमार, अनुपम कुमार यादव, महानगर अध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ महादेव दास, गंगा प्रसाद राय, अशोक गुप्ता, विनय कुमार सिन्हा, राजू राय, मुनचुन, दुर्गा दास, प्रहलाद चौधरी, बसंती देवी, किरण दवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


0 comments: