कानपुर
_पीड़तों के जख्मों पर #जिलाधिकारी_डॉ.#ब्रहमदेव_राम_तिवारी ने लगाया हमदर्दी का मरहम,_
आप सभी को बताते चल रहे है कानपुर जैसे बड़े महानगर की धरती में तैनाती जनलोकप्रिय,ईमानदार,मिलनसार,कर्मठ,जिलाधिकारी डॉ.ब्रहमदेव राम तिवारी[IAS] कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर हमेशा सड़को पर दिखाई पड़ते है,वही इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जिलाधिकारी कानपुर नगर के पैर फैक्चर हो गया है,पैर फैक्चर होने के बावजूद भी थाना मुलगंज क्षेत्र के पुराने शहर हटिया बाजार में भीषण बारिश के चलते चार मंजिला पुराना जर्जर माकन धराशाई होने व महिलाओं व बच्चों के दबने की देर रात्रि सूचना मिलते ही कानपुर नगर जिलाधिकारी .ब्रहमदेव राम तिवारी ने बिना किसी देरी के घटनास्थल पर आधा दर्जन थाने की पुलिस फोर्स व आला अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुचकर गए,और मकान के मलबे में दबी हुई महिलाओं व बच्चों को सकुशल निकलवाने के लिए खुद कुर्सी डालकर बैठ गए,और अधिकारियों व कर्मचारियों को बहुत सख्त दिशा-निर्देश दिए,वही घटना स्थल पर मौजूद जिलाधिकारी के फैक्चर पैर पर जैसी ही लोगो की नजर पड़ी तो उनकी प्रशंसा करते लोगो के मुह थकने का नाम ही नही ले रहे थे,ऐसे अधिकारी के जज्बे को मैं भी ह्दय से हमेशा सलाम करता रहूंगा,


0 comments: