बाँका । बाँका जिला में पिछले 48 घंटे में 80 कोरोना संक्रमित मरीज के मामले सामने आए हैं ।इससे बाँकावासियों में बेचैनी देखी जा रही है ।राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बाँका जिला में आज 39 कोरोना पोजिटिव के नये मामले और कल 41 नए मामले यानी कुल 80 मामले सामने आने के बाद बाँका जिला में अबतक 1135 मामलों की पुष्टि की गई है ।इसमें से 656 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरोंको लौट चुके हैं और
475 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं जबकि 04 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक 82741 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गया है ।इसमें से 54139 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 28151 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 450 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।
* के पी चौहान बाँका ।


0 comments: