भूमि विकास बैंक मौदहा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री राम देव सिंह ने आज भूमि विकास बैंक कार्यालय में राजेश राय(निर्वाचन अधिकारी) को अपना नामांकन पत्र प्रेषित किया। वही कुलदीप श्रीवास्तव (ब्रांच मैनेजर )कमलेश कुमार (सहायक चुनाव अधिकारी)
अपने सहयोगियों व साथियों के साथ में बृजमोहन सिंह,शिव कुमार पांडे (पूर्व ब्लाक प्रमुख),जगदीश प्रसाद व्यास ( पूर्व विधायक प्रत्याशी), द्वारिका प्रसाद त्रिवेदी (मनोनीत नगर पालिका परिषद सभासद भाजपा), वरदानी लाल गुप्ता (जिला सह संयोजक भाजपा), मनीष अरविंद बसंत सोनी प्रमोद कुमार एससी एसटी जिलाध्यक्ष आदि के सहयोग से नामांकन किया गया।
✍️ देवेंद्र त्रिवेदी


0 comments: