*महापौर प्रमिला पांडे ने जलभराव वाले क्षेत्रों का टैक्टर में बैठकर किया निरीक्षण*
*कानपुर नगर विवेक शुक्ला*
कानपुर शहर में रात से हो रही भारी बारिश से शहर के कई इलाके डूब गए हैं। ग्वालटोली में स्थिति विकराल हो गई है। हालात ऐसे हो गए कि महापौर प्रमिला पाण्डेय को ट्रैक्टर से निकलना पड़ा।
ग्वालटोली में रोड पर खड़ी कारें आधे ज्यादा पानी में डूब गईं हैं। यहीं रहने वाली पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार के घर के सामने कमर तक पानी भर गया। वहां की स्थिति भी महापौर ने ट्रैक्टर से जाकर ही देखी। सीसामऊ नाले के बैक ओवर फ्लो के कारण स्थिति ज्यादा गंभीर हुई।
दूसरी तरफ शहर के कई इलाकों में रोड पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। इसमें फेथफुलगंज बाजार में ही 4 पेड़ गिरे। इससे जाम लग गया। वहीं कल्याणपुर- पनकी रोड पर जलभराव के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने जाम लगा दिया। दुकानों के भीतर पानी घुस जाने को लेकर व्यापारियों का कहना था कि नाले की सफाई न होने से ही यह नौबत आई है
इधर सिविल लाइंस के एमजी रोड पर सीवर ओवर फ्लो होने के बाद घुटने से ऊपर तक पानी भर गया। केशवपुरम के एम ब्लॉक में बालाजी अपार्टमेंट के बेसमेंट में इतना पानी भर गया कि कारें डूब गईं। किसी तरह इन्हें निकाला गया। उधर जूही खलवा पुल भर जाने से उत्तर से दक्षिण के बीच की कनेक्टिविटी हमीरपुर मार्ग से बंद हो गई। लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ा। सर्वोदयनगर, साकेत नगर, किदवई नगर, बर्रा, पनकी और इंदिरा नगर समेत कई इलाकों में भारी जलभराव रहा।


0 comments: