भागलपुर सुल्तानगंज
बूढा नाथ मंदिर ध्वजा गली के प्रांगण में नगर जनता दल यूनाइटेड सुल्तानगंज से तत्वाधान में सेक्टर एक के वार्ड संख्या एक दो तीन चार एवं पांच की संयुक्त बैठक सेक्टर प्रभारी श्री रमन कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक का संचालन जदयू नगर अध्यक्ष प्रोफ़ेसर संजय कुमार मंडल ने किया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि एवं राज्य परिषद के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर ललित नारायण मंडल भी उपस्थित हुए l
बैठक में सबल वार्ड एवं सक्रिय बूथ अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी मैं सभी वार्ड अध्यक्षों एवं सचिवों तथा सभी बूथ अध्यक्षों एवं सचिवों सहित उक्त सेक्टर के सभी जदयू के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे 7 निश्चय लोक शिकायत निवारण अधिनियम महिला सशक्तिकरण स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कृषि क्षेत्र के कार्य सूचना का अधिकार लोक सेवा का अधिकार जल जीवन हरियाली आदि जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अपने अपने वार्ड में एवं गांव में घर-घर कर पहुंचाने का काम किया गया है जिसमें मास्क का प्रयोग करते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना आवश्यक है l
सभी बूथ अध्यक्षों सभी सचिवों एवं सभी बी एल ए को निर्देश दिया गया कि अपने अपने बूथ के मतदाताओं के मतदाता सूची का मूल्यांकन कर छूटे हुए लोगों का नाम बीएलओ से संपर्क करें नाम जुड़वाने का प्रयास किया जाना चाहिए तथा मतदाताओं को मतदान करने के लिए भी प्रोत्साहित करने का कार्य अभी से प्रारंभ किया जाना चाहिए l
सभी साथी अधिक से अधिक 5 लोगों का टीम बनाकर आगामी निर्देश मिलने के बाद घर घर प्रचार प्रसार एवं मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य तथा छूटे हुए लोगों का नाम जुड़वाने का काम किया जाएगा l
ऐसे सभी साथियों को यह भी निर्देश दिया जाता है कि अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पर करें तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के आगामी वर्चुअल रैली के लिए प्रदेश से भेजे गए डेटाबेस लिंक पर अधिक से अधिक समर्थकों को जोड़ने का कार्य अनवरत जारी रखा जाना चाहिए
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर ललित नारायण मंडल ,नगर उपाध्यक्ष मनीष कुमार पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार यादव , संतलाल मंडल आदि ने संगठन के मजबूती एवं सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार पर बल दिया गया l
बैठक में उपस्थित सभी जदयू के पदाधिकारियों को पद का प्रमाण पत्र सांसद प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर ललिता नारायण मंडल, नगर अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मंडल ,बिंदेश्वरी शर्मा और अरुण कुमार यादव जी के द्वारा प्रदान किया गया l
बैठक में मिथिलेश कुमार चौधरी ,मनोज कुमार मंडल, विनोद कुमार मंडल, रंजीत मंडल, अजय ठाकुर ,कुमारी नूतन सिन्हा ,नीलम देवी, किरण देवी ,विनोद कुमार ,मनीष कुमार, संजय कुमार गुप्ता ,गोपी कुमार, शत्रुघ्न ठाकुर ,राजीव कुमार, अभिषेक कुमार ,अशोक कुमार मंडल ,अरुण कुमार आदि साथियों ने भाग लिया l
सुल्तानगंज से अतुल भारती की रिपोर्ट।

0 comments: