बाँका । केन्द्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी बिरोधी, दमनकारी नीतियों के खिलाफ बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सहित अन्य संघों ने प्रतिरोध दिवस मनाया ।इस मौके पर विभिन्न कर्मचारी संघों ने जिला मुख्यालय के सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकाला और सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की ।तत्पश्चात यह जुलूस एक सभा में तब्दील हो गया ।
सभा की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष अजीत कुमार ने किया ।श्री कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें कर्मचारी बिरोधी नीति अपना रही है, सरकारी संस्थानों को निजी क्षेत्रों में देकर सरकारी कर्मचारियों को उम्र के पहले ही भीआरएस देकर उसे घरों में बैठाना चाहती है, जिसका हम कर्मचारी उन दमनकारी नीतियों का विरोध कर सरकार मंसूबों पर पानी फेर देंगे ।
महासंघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार चौहान ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारें कर्मचारी बिरोधी नीतियों पर चल रही है, उसे हम कर्मचारियों और हमारे परिवार के हितों से कुछ लेना देना नहीं है ।अब सरकार की पोल खुल चुकी है, कर्मचारियों में आक्रोश मनप रहा है ।सरकार यदि कर्मचारी बिरोधी नीतियों को शीघ्र वापस नहीं लेती है तो हम सरकारी कर्मचारी सरकार का ईट से ईट बजा देंगे ।
महासंघ के जिला मंत्री सनत कुमार ठाकुर ने कहा कि हम सभी कर्मचारी एकजुट हैं और एकजुटता में ही बल है ।सरकार अपने नीतियों को शीघ्र वापस नहीं लेती है तो इसे और उग्रतर बनाया जाएगा ।
सभा को नरेन्द्र कुमार पाठक, जितेन्द्र सिंह, मुरारी प्रसाद, मनोज कुमार, बच्चन गौड़, दिवाकर मंडल, रोहित कुमार, उमेश सिंह, सोनी कुमारी, नीलम देवी, कौशल्या देवी, रूखसाना खातून, रशीदा खातून, पिंकी देवी, वीणा देवी सहित आशा कार्यकर्ता, ममता कार्यकर्ता एवं अनेक कर्मचारी आदि शामिल थे ।
* के पी चौहान बाँका ।


0 comments: