भागलपुर सुल्तानगंज के कमरगंज में बांका लोकसभा क्षेत्र के सांसद गिरधारी यादव ने किया दौरा।
-----------------
बांका लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री गिरधारी यादव जी का आगमन सुल्तानगंज के कमरगंज में सुरेंद्र यादव जी के आवास पर हुई ।जिसमें एनडीए के साथियों के साथ कोरोना महामारी एवं बाढ़ से संबंधित समस्याओं के निदान पर विचार विमर्श हुई। तथा माननीय सांसद महोदय ने लोगों से अपील किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क आवश्यक रूप से लगावे l ऐसे मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी एवं बाढ़ से बचाव के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है ।जिसे और अधिक बढ़ाने पर भी बल दिया जा रहा है l
इस अवसर पर जदयू नगर अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मंडल नगर परिषद के दक्षिण की ओर वार्ड नंबर 15 से लेकर 25 वार्ड तक के ग्रामीणों के आवागमन बाजार अस्पताल डाकघर स्कूल कॉलेज रेलवे स्टेशन आदि जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग कर के लोग आते और जाते हैं जिसमें सीतारामपुर आदर्श नगर बुद्ध नगर पिलदौरी राज गंगापुर महारानी स्थान नारायणपुर शाहाबाद आदि गांव के लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन को पार कर अपनी आवश्यकताओं को पूर्ति करते हैं। इस संबंध में रेलवे के सभी पदाधिकारियों एवं माननीय मंत्री एवं रेलवे बोर्ड आदि को आवेदन दिया जा चुका है ।इस संबंध में माननीय सांसद महोदय को भी पूर्व मैं उक्त समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया गया था। आज पुनः उक्त समस्याओं के निदान हेतु एनडीए के द्वारा आवेदन दिया गया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर ललित नारायण मंडल अरुण कुमार चौधरी संजय कुमार चौधरी बनी कुमार आदि ने भी अपनी सहमति प्रदान की l इसके अलावा नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 एवं 14 में भी सात निश्चय के तहत घर जल नल योजना को लागू करने वार्ड नंबर 15, 16 एवं 17 सीतारामपुर आदर्श नगर में जलजमाव की समस्या को दूर करने तथा वार्ड नंबर 24 एवं 25 के बीच कृषि योग्य भूमि के सिंचाई के लिए एक स्टेट बोरिंग करवाने के लिए भी आवेदन दिया गया l
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, एनडीए संयोजक अरुण कुमार चौधरी ,भाजपा नगर अध्यक्ष बन्नी कुमार ,जदयू नगर अध्यक्ष प्रोफ़ेसर संजय कुमार मंडल, भाजपा युवा नगर अध्यक्ष चंदन कुमार ,जदयू नगर मीडिया संयोजक मिथलेश कुमार चौधरी, संजीव कुमार, सुरेंद्र यादव आदि एनडीए के साथी गण उपस्थित थे।


0 comments: