तेज रफ्तार की कहर ने ली एक ब्यक्ति की जान दूसरे की हालत गम्भीर
गोपालगंज दिपक दुबे कि रिपोट
भोरे थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को ठोकर मार दी, ठोकर इतना जोरदार था की एक ब्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है,ट्रक चालक के बारे में बताया जाता है कि घटना के बाद वह और रफ्तार तेज कर ट्रक को लेकर भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को घेर लिया, ग्रामीणों से घिरा देख ट्रक चालक रास्ते पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया ,
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय इमलिया गांव निवासी बच्चन पांडे और राजकुमार पांडे बाइक पर बैठकर भोरे बाजार गए हुए थे, बाजार करने के दौरान संध्या समय वह अपने घर जा रहे थे की इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने इमिलिया मोड़ के समीप ठोकर मार दी,जिस कारण घटनास्थल पर ही बच्चन पांडे की मौत हो गई,जबकि दूसरे व्यक्ति राजकुमार पांडे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल भोरे लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए जख्मी व्यक्ति को गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं घटना की सूचना पर भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए।


0 comments: