ज्योति नगर में नया डंप बनाने का लोगों ने किया विरोध
जालंधर (विशाल ) अर्बन एस्टेट से सटे ज्योति नगर में नया डंप बनाने का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। अर्बन एस्टेट फेस वन और फेस टू के लोगों ने मंगलवार को पूर्व विधायक एवं सीनियर अकाली नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ को मेमोरेंडम देकर डंप निर्माण के खिलाफ सहयोग मांगा है। इलाके के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर डंप का निर्माण ना रोका गया तो 1 सितंबर को वे दुकानदारों के साथ डंप साइट के सामने धरना देंगे।इस मामले को लेकर पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि वह जनता के साथ हैं और इलाका विधायक और पार्षद को रिहायशी आबादी में कूड़े का डंप नहीं बनाने देंगे। उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा हलका के शहरी इलाके में कूड़े की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। मॉडल टाउन इलाके के लोग सिर्फ दो वार्ड का कूड़ा आने दे रहे हैं जिससे करीब पांच वार्डों में कूड़े की समस्या बढ़ गई है। इसे लेकर कांग्रेस के पार्षदों में भी रोष बढ़ता जा रहा है


0 comments: