बुधवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत
जालंधर( विशाल ) बुधवार को मौसम में भी लोगों को राहत की सौगात दी। दोपहर होते ही शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। हालांकि सुबह के समय अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस होने से उमस से कुछ हद तक राहत मिली थी। वहीं दोपहर के समय आसमान में अचानक से गरज के साथ छाए बादल तथा बूंदाबांदी के बाद शुरू हुई बारिश ने पसीने से तरबतर हो रहे लोगों को राहत दे दी।जन्माष्टमी पर बारिश होने की परंपरा को बरकरार रखते हुए बुधवार को सुबह के समय मौसम सामान्य होने के बावजूद दोपहर को मानसून की बौछार पड़ी। इस कारण अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा। उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 अगस्त को फिर से बारिश की संभावना है।


0 comments: