गया पहले स्थान पर गंदगी में
राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के गया महानगर अध्यक्ष रंजीत कुमार ताम्रकार नगर विधायक के रुप में लोगों की पहली पसंद
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
जन जागरूकता अभियान चलाकर गया की जनता से भाजपा राजद कांग्रेश के बारे में सर्वे किया गया जिससे यह बात साफ हो गई थी वर्तमान विधायक डॉ प्रेम कुमार के प्रति लोगों में काफी गुस्सा है पिछले 30 वर्षों से विधायक सह मंत्री होते हुए भी उन्होंने गया शहर के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया उनके 30 वर्षों के नेतृत्व के बावजूद भी गया शहर गंदगी के मामले में पहले स्थान पर है जनता की मांग है कि इस बार बदलाव होना ही चाहिए लोगों का कहना है कि इस बार विधानसभा चुनाव में राजद को ही अपने किसी साफ-सुथरी दृष्टि और ईमानदार प्रत्याशी को चुनाव में लड़ाना चाहिए ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के गया महानगर अध्यक्ष रंजीत कुमार ताम्रकार लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं और जनता उन्हें महागठबंधन के गया शहर के मजबूत उम्मीदवार के रूप में पसंद कर रही है रंजीत कुमार ताम्रकार पिछले 10 से 11 वर्षों से जोर शोर से सामाजिक कार्यों को करते आ रहे हैं वह गरीबों और असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा करते हैं उनके समाज से जुड़े अच्छे कार्यों के कारण जनता उन्हें बहुत ही प्यार देती है और चाहती है वह सभी वर्गों को लोगों के साथ एक जैसा ही व्यवहार करते हैं तथा किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करते राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष बनने के बाद उनकी क्षमता में और कार्यों में और भी निखर आया गया की जनता और व्यवसाई समाज का कहना है कि गया विधायक के रुप में रंजीत कुमार ताम्रकार हमारी पहली पसंद है और चुकी रंजीत कुमार ताम्रकार खुद एक व्यवसाई हैं इसलिए उनके नेतृत्व में हम सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे बातचीत के क्रम में रंजीत कुमार ताम्रकार ने कहा कि मैं पूर्व में भी सामाजिक कार्यों को करते आ रहा हूं तथा लोगों के समस्याओं को यथा संभव दूर भी करता रहा हूं यदि महागठबंधन ने मुझ पर भरोसा किया तो मैं जीत के साथ ही गया शहर की हर समस्याओं को दूर करने तथा विकास करने में पूर्ण सक्षम खरा उतरूंगा
गया नगर विधायक के रुप में मैं गया को बिहार में पहले स्थान पर लाऊंगा.


0 comments: