गोपालगंज से दीपक दुबे की रिपोर्ट
--------------------------------------
बिहार के विकास पूरुष माननीय मूख्यमंत्री नीतीश कूमार द्वारा आज 12-8-2020 को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 509 करोड ₹ लागत से बना 1.50 कि०
मी० लम्बा बंगरा घाट महासेतू पूल का उघाटन कर जनता को समर्पित किया जिससे जद यू जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद कूमार पटेल, जिला प्रक्वता साहेबजाद अली ,ललन मांझी आदी नेताओ एवं कार्यकर्ताओ द्वारा हर्ष व्यक्त करते हूए मूख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया।
जद यू जिला प्रवक्ता साहेबजाद अली ने कहा की माननीय मूख्यमंत्री ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल मे गोपाल गंज से पडोस के जिलो की दूरी कम करने एवं चहूमूखी विकास के लिए मंगल पूर,सत्तर घाट,बंगरा घाट जैसे महासेतू देकर गोपाल गंज के दियारा इलाको के साथ साथ पडोस के जिलो के दियारा इलाको मे भी अवागमन एवं रोजगार के साधन मूहैया कराये है इससे पडोस के सभी जिलो के दियारा इलाको मे विकास होगा जिससे जनता खूश है। दूरिया कम हो जाने के कारण अब एक दूसरे जिलो मे शादी ब्याह करने जाने आने मे काफी सहूलियत हो गया है।नीतीश सरकार अपने शासन काल मे जिलाे एवं गांवो की दूरिया कम करने के साथ साथ दिलो की दूरिया एवं समाजिक दूरिया भी कम करने की कोशिश की है
धन्यवाद देने वालो मे सैफूदीन उर्फ गूटमूट, फैज अहमद, सोएब रज़ा ,तौहीद आलम,वकार अहमद, अभय पान्डेय,वदूद खांन, ,इबरार आलम,बिटू,विरेन्द्र सिंह जद यू नेता भी माननीय मूख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिये।
साहेबजाद अली
जिला प्रवक्ता जद यू
गोपाल
गंज

0 comments: