जालंधर से (विशाल)
बस्ती बावा खेल एरिया में सीवरेज जाम होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी जमा हो गया। इससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इलाका पार्षद श्वेता धीर के पति और भाजपा के उपाध्यक्ष वनीत धीर ने फेसबुक पर लाइव होकर चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन में नगर निगम ने समस्या का समाधान ना किया तो वह जनता को साथ लेकर सड़क यातायात रोकने पर मजबूर हो जाएंगे।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि वह कई बार बस्ती बावा खेल में सीवरेज जाम की समस्या उठा चुके हैं लेकिन नगर निगम अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वनीत धीर ने कहा कि अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि एक्सईएन और सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर फोन तक नहीं उठा रहे। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में सड़क निर्माण के कई टेंडर लगे हैं लेकिन काम शुरू नहीं किया जा रहा। अगर सड़क निर्माण का काम देरी से हो रहा है तो भी कोई चिंता नहीं है लेकिन सीवरेज जाम की समस्या का हल तो तुरंत किया जाना चाहिए।


0 comments: