पटना :- गया जनता दल यू के युवा जिला उपाध्यक्ष अंकित कुमार करण ने कहा कि वह एक पार्टी का बहुत ही कड़े वह संवेदनशील व्यक्ति थे जिनकी मृत्यु पर पार्टी का बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती
गया जिला के जाने - माने , हस्ती भूतपूर्व जिला परिषद् चेयरमैन, व गुरूआ विधानसभा के भूतपूर्व राजद प्रत्याशी एवं वर्तमान MLC मनोरमा देवी के पती बिनदेसवरी प्रसाद यादव उर्फ बिन्दी यादव का निधन आज पटना में हो गई बताया जा रहा है कि पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ़ बिंदी यादव पटना में इलाज के दौरान मृत्यु हुई इस घटना से राजनीतिक हलकों में कोरोनावायरस के लिए दोषपूर्ण व्यवस्था पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लोगों ने बिंदी ज्यादा पर आत्मा की शांति की अपील की अंकित कुमार कर्ण ने कहा कि इस शोक की घड़ी में पार्टी का हर एक कार्यकर्ता उनके के साथ खड़ा है।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: