जगत सिंह तोमर
क्राईम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सिरमौर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई के चिकित्सकों ओर 108 आपातकालीन सेवा में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया, सम्मानित समारोह की अध्यक्षता क्राईम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सिरमौर के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की कोविड-19 के बचाव में कार्य कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा 108 के ईएमटी पायलट को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया अध्यक्ष ने जिन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया उनमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई में कार्यरत डॉ मंजीत, डॉ श्वेता सिंह, डॉ शीतल शर्मा व 108 आपातकालीन सेवा के पाइलेट देवेन्द्रसिंह,प्रदीप,विनोद,दीपाराम,बलबीरसिंह,दलीपसिंह,ईएमटी,बस्तीराम,उदयठाकुर,तारातोमर,ओम प्रकाश सहित समूचे स्टाफ को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र जारी किए, क्राईम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सिरमौर के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में भी अस्पताल के चिकित्सक व अन्य स्टाफ,तथा 108 आपातकालीन सेवा के ये योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर,लग्न व ईमानदारी से अपनी सेवाएं दे रहे इन योद्धाओ के जज्बे को दिल से सलाम करते है, उन्होंने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं की लग्न और मेहनत से इस वैश्विक महामारी से जंग लड़ रहा है,तथा भारत देश पूरे विश्व में अग्रिम राष्ट्र के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहा है,

0 comments: