नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक, गरीबो के मसीहा सह सिविल सर्जन डॉ0 रति रमण झा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए।कोरोना सहित अन्य बीमारियों से लड़ते हुये आज सुबह पटना ऐम्स मे उनकी मृत्यु जो गयी।उनका निधन चिकित्सा जगत सहित पुरे जिले के लिए अपुर्णिय क्षति है।डॉ0 झा ना सिर्फ़ एक अच्छे चिकित्सक थे बल्कि व्यव्हार कुशल व्यक्तित्व के स्वामी थे।उन्होंने अपने चिकित्सकीय जीवन काल मे लाखो लोगो को जीवन दान दिए थे जो लोग अपनी जीवन की आशा छोड़ चुके होते थे।आज कोरोना के सामने वो भी हार गए।सारे जिला वासी उनके मौत से आहत है और भगवान को कोष रहे है कि इतने अच्छे लोग को इतना जल्दी क्यो भगवान ले जाते है।अब शहर का क्या होगा।समस्तीपुर जिला में अब तक कोरोना से दस मौत हो चुकी है आगे कितना होगा पता नही।
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।


0 comments: