कोरोना संकमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । बाँका जिला में कोरोना सक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन के रूप में 68 प्वांइट चिन्हित किए गए हैं ।इनमें से बहुतेरे क्षेत्रों को बहुत पहले ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा चुका है ।इधर शहरी क्षेत्र में भी कोविड-19 के पोजिटिव मरीजों की संख्या में काफी इजाफा होने से आम लोगों में एक अलग ही खौफ देखने को मिल रहा है ।कल बाँका के व्यस्ततम बाजार स्थित बैंक में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया, इसके पहले समाहरणालय स्थित ई वी एम सेल में भी दस्तक दे चुका है ।इसलिए बाँका शहरी क्षेत्र सहित जिला के 30 स्थानों पर सक्रिय कंटेनमेंट जोन बनाए जाने का प्रस्ताव किया गया है ।हालांकि इस पर अमल होना अभी बाकी है ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 295 हो गया है ।इसमें से 235 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर चले गये हैं और 60 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।
वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 15039 हो गया है ।इसमें से 10251कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 4677 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं तथा 111कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुका है ।
* के पी चौहान बाँका ।


0 comments: