जालंधर से (विशाल )
CIA स्टाफ-1 की टीम ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमरिंदर सिंह उर्फ बंटी पुत्र बलकार सिंह वासी रईया ब्यास, हरजिंदर सिंह ऑफ राजू पुत्र चंनन सिंह वासी मोहल्ला भाई जैतो रईया के तौर पर हुई है। CIA स्टाफ-1 के प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि गत दिनों तस्कर साहिल मासी और उसके साथी को 45 ग्राम हीरोइन सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह नशे की खेप उक्त आरोपियों से खरीद कर ग्राहकों को सप्लाई करते थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों तस्करों के घर पर रेड कर 50 ग्राम हेरोइन और एक एक्टिवा बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है


0 comments: