निधन ,इन्दौर मे चल रहा था उनका इलाज !
----------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
मिलनसार सबके चहते ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी
हरणगांव पुलिस थाने पर पदस्थ एएसआई शेषमणि मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद इलाज के दौरान इन्दौर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में निधन हो गया! वे पिछले कुछ वर्षों पूर्व भी रीवा से स्थानांतरित होकर देवास जिले में आए थे खातेगांव में 1 वर्ष तक वह पदस्थ रहे उसके बाद उनका स्थानांतरण हरणगांव हो गया तभी से वे हरणगांव थाने पर पदस्थ है ! गत 1 माह से इन्दौर में ही रहकर अपने पेट का इलाज करा रहे थे ! रविवार को इलाज के दौराऩ उनका निधन हो गया!


0 comments: