परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी-01, उड़नदस्ता दंडाधिकारी -02 ,उड़नदस्ता दंडाधिकारी 3 सहित सभी 16 अंचलों के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी तथा तीनों नगर पंचायतों में गठित टीमों के माध्यम से मास्क पहनो अभियान को धरातल पर उतारने का गंभीर प्रयास किया जा रहा है। लिहाजा, बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूले गए और गाड़ियों को सीज किया गया ।इस क्रम में आज एक दुकान सील किया गया। इसके साथ ही दोनों अनुमंडल में अभी तक कुल 15 दुकानों को सील किया गया है। वही मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत आज 21 वाहनों से 158500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए ।इस तरह अब तक उक्त अधिनियम के तहत कुल 89 वाहनों से 851100 रुपया जुर्माना वसूला गया। दूसरी तरफ आज 218 लोगों से ₹10900 मास्क ना पहनने के कारण वसूले गए तथा अब तक कुल 530 व्यक्तियों से मास्क न पहनने के कारण ₹26400 जुर्माने के रूप में वसूला गया । यह कवायद निरंतर जारी रहेग l
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: