सिद्धार्थनगर//
इटवा तहसील अंतर्गत झकहिया से विशुनपुर सेमरा मार्ग पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है,जहाँ सरकार दावा कर रही है,सड़के गड्ढा मुक्त बनाने का वहीं बरसात होते ही विशुनपुर सेमरा मार्ग गड्ढे में तब्दील हो जाता है,ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन चाहे चारपहिया वाहन हो या दो पहिया पंचर होते रहते हैं,
छेत्र के ग्रामीण ,शिवपूजन, मज़ीद ,मोज़िब ,,किशन प्रधान ,आदि लोग
सड़क बनवाने और जो सड़क पर पानी भरा रहता है उसपे पुलिया बनवाने की मांग किये है,।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा।


0 comments: