गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण से समस्त विश्व में - विश्व बंधुत्व एवं शांति का संदेश जाएगा। श्रवण मास के शुभ मुहूर्त में श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जाएगा। इस सूचना से भाजपा नेताओं में अत्यंत हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर भाजयुमो बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आकाश गिरि ने कहा कि विगत 450 वर्षों से अधिक जारी अवीरथ संघर्ष का पटाक्षेप माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार संपन्न हुआ है। इस संघर्ष के सहयात्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी जी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी, मुरली मनोहर जोशी जी एवं वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगातार संघर्ष किया गया। साथ ही साथ श्री राम मंदिर निर्माण निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल दास जी, कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि जी एवं राम मंदिर निर्माण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का अभिनंदन व आभार प्रकट करता हूं। जिनके वजह से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। यह आस्था का विषय संपूर्ण होने की स्थिति में आई है।


0 comments: