जालंधर (विशाल) बीती देर रात बस्ती शेख गुरुद्वारा के नजदीक कढ़ाई का काम करने वाले व्यक्ति के घर आग लगने से घरेलू सामान जलकर स्वाह हो गया। जावेद आलम निवासी बस्ती शेख ने बताया कि वह घर में ही कढ़ाई का काम करते हैं, कल वह परिवार समेत कोई काम से बाहर गए हुए थे तो पीछे से पड़ोसी ने सूचना दी कि आपके घर से धुआं निकल रहा है तुरंत वापस आकर देखा तो घर में आग की लपेटे निकल रहे थे जिसकी सूचना उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। उधर आग लगने से सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


0 comments: