बैंक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में अधिकारी ने अपने उच्चस्थ पदाधिकारियों को सूचना देकर तत्काल बैंक को बंद कर दिया। तत्पश्चात बैंक को सैनिटाइज किया गया ।हालांकि इसके पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई ।बाद में कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर बैंक शाखा के सभी पदाधिकारियों एंव कर्मियों की जाँच के लिए सूची बनाई गई ।साथ ही उक्त बैंक कर्मी के कांटैक्ट में आने वाले ग्राहकों की भी पहचान की जा रही है । स्टेट बैंक के प्रधान शाखा में हड़कंप मचने की खबर बगल के ही कुछ दूरी पर स्थित स्टेट बैंक के ही शाखा कृषि बैंक में भी कानों-कान फैल गई, जहाँ उक्त कोरोना पोजिटिव पाए गए बैंक कर्मी की पत्नी भी कार्यरत हैं ।उनके पत्नी का भी रिपोर्ट पोजिटिव आया ।अब तो स्टेट बैंक के कृषि शाखा में भी अफरा-तफरीह मच गया ।आनन-फानन में आम लोगों के लिए बैंक बंद कर दिया गया ।यहाँ भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को सूचना देकर तत्काल बैंक को सैनिटाइज किया गया । उक्त बैंक कर्मी से मिलने वाले बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों की सूची बनाकर सभी का जाँच कराया जा रहा है । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: