ज्ञात हो कि संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों के पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर चले जाने के वजह से कोरोना सैम्पल की जाँच नहीं हो रहा था ।लेकिन शुक्रवार से इनके काम पर लौटते ही जाँच प्रक्रिया पटरी पर लौट आया है । कल यहाँ 50 लोगों के कोरोना संक्रमण का सैम्पल जांच के लिए लिया गया, इसमें से बौंसी के एक शिशु रोग विशेषज्ञ और उनकी पत्नी, दो बैंक कर्मी और समाहरणालय के दो सुरक्षा कर्मी सहित 9 लोगों का रिपोर्ट पोजिटिव आया और 41 के जाँच रिपोर्ट निगेटिव मिला ।गुरूवार और उसके पहले की सैम्पल जांच को मिलाकर 54 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया है । इस प्रकार बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के पार चला गया है । इसमें से लगभग 400कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर चले गये हैं और लगभग एक सौ कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं, जबकि 1 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।
बाँका जिला में जो आज 54 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है उसमें बाँका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भी शामिल हैं ।इसके अलावा बाँका शहरी क्षेत्र बिजय नगर से 4 ,बाबुटोला एवं शिवाजी चौक से 1-1 के अलावा इसके आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर 11,बौंसी में 18, अमरपुर में 13, अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में ही 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, इसके अलावा इसके आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं, बेलहर प्रखंड क्षेत्र में 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है ,जबकि बाराहाट प्रखंड के कैतपुरा गाँव में 1कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।सनद रहे कि इस 54 कोरोना संक्रमित मरीजों में 15 महिला और 39 पुरुषों की संख्या है । *के पी चौहान बाँका ।


0 comments: