समस्तीपुर और दरभंगा रेलखंड पर नदी का जलस्तर के खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने पर ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।बता दें कि दरभंगा समस्तीपुर के हायाघाट और थलवारा के बीच करेह नदी में ही रेल पुल पर गार्डर तक पानी पहुंच गया है अब इस रेलखंड पर परिचालन ठप होने के कारण अब सरयू यमुना एक्सप्रेस,अप बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पवन और डाउन बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेनें भी मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी होकर दरभंगा पहुंचेगी।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: