जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान तारूवाला में एक व्यक्ति अनवर हुसैन, निवासी गांव अमरकोट, डाo निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर से चूरा पोस्त भूक्की बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ट्रक यूनियन के पास स्थित अपनी ग्रीस व वैल्डिंग की दुकान में वह चूरापोस्त/ भुक्की बेचने का अवैध धन्धा करता था पुलिस टीम द्वारा अनवर हुसैन उपरोक्त की दुकान पर दबिश देकर दुकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने अनवर हुसैन के कब्जे से 802 ग्राम चुरा- पोस्त/भुक्की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर आरोपी अनवर हुसैन के विरूद्ध पुलिस थाना पावंटा साहिब में एन डी पी एस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पजीकृत किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।


0 comments: