गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
रक्तदान जीवनदान है जिससे हम अभी के दौर मे देने से अभी भी लोगो के दिल मे डर जैसा बना होवा है
आज शेरघाटी मे हिन्दू मुस्लिम एकता की बराबर मिसाल रही है चाहे किसी भी छेत्र मे हो आज बैदा गॉव की रहने वाली शहररिमा खातून पति अब्दुल समद की पत्नी को B पोजेटिव रक्त की आवश्यकता पड़ने पर शेरघाटी के सामाजिक कार्यकर्त्ता आबीद ईमाम को जानकारी मिली की पूर्व मे शहरिमा का इलाज इससे पूर्व मे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल मे ईलाज होवा कुछ राहत मिली तो अपने गॉव कुछ दिन ठीक रही आज ज़्यादा तबियत ज़ब बिगड़ी तो डॉ ने देखा तो बताया की खून की कमी है जल्द से जल्द चढ़ाने की कोशिश कीजिए आबीद ईमाम को खबर मिली उन्होंने मनीष कुमार गुप्ता (लड्डू ) से ब्लड डोनेशन कराने का काम किया मनीष कुमार ने आज अपना 7 वं रक्तदान देने का काम किया जो हर इंसान जल्दी नहीं करता है परिवार वालों ने उनके जज़्बे की तारीफ की कल शाहरिमा का किडनी डायलेसीस होगा आबीद ईमाम ने बताया की लॉक डाउन मे लोग जहाँ अफरा तफरी का आलम है लोग जल्द घर से बाहर नहीं निकल रहे है वैसे स्थिति मे ब्लड उपलब्ध कराना मुश्किल का सामना करना पड़ता है लेकिन ज़ब किसी को ज़रूरत पडती है तो फिर कुछ नहीं सुनता हुँ की आगे कया होगा पहले किसी की जान बचाना मकसद है



0 comments: